सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा वक्फ़ संशोधन बिल का हम विरोध करते है जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जायेंगे—संभल के शाही ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एबीपी न्यूज़ से excl बातचीत के दौरान कहा ईद की सभी तहे दिल से मुबारकबाद ।एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा इस बिल का हम पुरजोर विरोध करते है ।सभी मुसलमान इस बिल के विरोध में है अगर हाथो में काली पट्टी नहीं बांधी तो इसका मतलब ये नहीं है की हम विरोध नहीं कर रहे है ।हम इस बिल का विरोध शुरू से कर रहे है और आगे भी करेंगे ।जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएँगे इस बिल के विरोध में